बैकुण्ठपुर@कटकोना बंद खदान से मशीनों के कलपुर्जे चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

  • आए दिन कटकोना पांच नंबर खदान में चोरी की घटना को दिया जाता था अंजाम
  • चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान जिस पिकअप से लेजाते थे वह भी हुई जब्त

बैकुण्ठपुर 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित क्षेत्र कटकोना पांच नंबर खदान कुछ सालों पहले बंद हो गई थीम, जहां पर आए दिन चोरों द्वारा वहां पर लगे उपकरणों की चोरी जारी थी वहां पर एसईसीएल द्वारा तैनात कर्मचारियों को भी कई बार नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था, चोरी की घटना से एसईसीएल प्रबंधन काफी परेशान था, लगातार चोरी की शिकायतें थाने में हो रही थी इस बार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए पांच नंबर से हुई चोरी के सामान के साथ पटना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के द्वारा बंद खदान कटकोना में हो रहे चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पटना के अपराध क्रमांक 194/ 2022 धारा 457 380 ताहि एवं अपराध क्रमांक 529/ 2022 धारा 457 380 ताहि के अज्ञात चोरों का पता साजी किया जा रहा था कि दिनांक 12.12.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मनेंद्रगढ़ लालपुर बसोरपारा निवासी मंता प्रसाद पिता शीतल प्रसाद बसोर, उम्र 34 वर्ष तथा उजित उर्फ रवि बसोर पिता बबून और दाल प्रताप बसोर उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर बसोर पारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को तलब कर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए, घटना में प्रयुक्त टाटा पिकप योद्धा चोरी किया हुआ कबाड़ 1 टन लगभग केबल वायर 30 मीटर लगभग, सीसीटीवी कैमरा डीवीआर, पुराना लाइट फिटिंग 06 नाग एवं अन्य सामान कुल जुमला कीमती 9 लाख 45 हजार का जप्त किया गया है प्रकरण के आरोपी मंता प्रसाद पिता शीतल प्रसाद बसोर उम्र 34 वर्ष तथा उचित उर्फ रवि बसोर पिता बबून और दल प्रताप बसोर उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर बसोरपारा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को दिनांक 12.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएग, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह, सउनि धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक 354 अमित त्रिपाठी, आरक्षक क्रमांक 636 रामायण सिंह, आरक्षक क्रमांक 199 मोहम्मद इजहार, आरक्षक क्रमांक 484 नंदकुमार सिंह के सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply