????????????????????????????????????

अंबिकापुर@दिव्यांग बजरंग और हेमंत को मिला ट्राइसिकल

Share


अंबिकापुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वदीप ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी व समस्या के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनचौपाल में दिव्यांग श्री बजरंग दास एवं श्री हेमंत पैकरा को ट्राइसिकल दिया गया वहीं दिव्यांग जुड़वा भाई राम यादव व लक्ष्मण यादव को व्हील चेयर दिया गया।
जनचौपाल में अधिकांश आवेदन राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, नगर निगम, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित थे। राज्य शासन की मंशानुरूप जनचौपाल में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण किया जा रहा है ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों की समस्याओं का गुणवाापूर्ण समाधान हो। अम्बिकापुर जनपद के ग्राम कल्याणपुर निवासी दिव्यांग श्री हेमंत पैकरा करीब 80 प्रतिशत अस्थि बाधित हैं जिसके कारण चलने फिरने में दिक्कत होती है। हेमंत ने जनचौपाल में मोटराइज्ड ट्राइसिकल की मांग की थी। इसी प्रकार अम्बिकापुर के दिव्यांग श्री बजरंग दास ने भी ट्राइसिकल की मांग की थी। अम्बिकापुर जनपद के ही ग्राम रनपुरकला निवासी 10 वर्षीय जुड़वा भाई राम यादव व लक्ष्मण यादव के द्वारा व्हील चेयर की मांग की गई थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply