सूरजपुर, 12 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सोमवार को ग्राम पंचायत बरकटिया, बड़वार, बोंगा, दुलदुली के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी शिव भजन सिंह मरावी को बताया कि बैंक में केवाईसी के लिए लोग परेशान हैं। ग्रामीण बैंक गोविंदपुर के मैनेजर न तो केवाईसी करता है और नहीं खाता कोई एंट्री करता है। लोग कई दिन से परेशान हैं। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा कि कलेक्टर से चर्चा कर आप लोगों का समस्या को समाधान करवाते है। बार-बार गोविंदपुर मैनेजर ग्रामीण बैंक का शिकायत आते रहता है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने बैंक मैनेजर से फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन नहीं हुआ संपर्क उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इसका अवगत करा कर समस्या का समाधान का भरोसा दिया है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भजन सिंह मरावी मोती यादव सुरेश राम सिंह जय सिंह सोमवार राजेश कुमार आई एम तथा अन्य ग्रामीण जनों उपस्थित रहे।
