अंबिकापुर@जवाहर नवोदय विद्यालय में भाषा संगम उत्सव का आयोजन

Share


अंबिकापुर, 12 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जवाहर नवोदय विद्यालय सरगुजा में सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाषा संगम उत्सव का आयोजन किया गया। एसके सिन्हा प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में भाषा के विविधताओं के ऊपर विशेष प्रकाश डाला भाषा जन-जन का माध्यम है अपनी भावनाओं को प्रकट करने के साधन संविधान में वर्णित भाषाओं के बारे में प्राचार्य एस के सिन्हा ने विस्तृत चर्चा की। इस उपलक्ष में एक भाषा संगम ऐप से हम सभी को अवगत कराया कार्यक्रम कि आगे कड़ी में विभिन्न संस्कृतियों एवम् लोक गीत और संगीत कार्यक्रम प्रदर्शित की गई कार्यक्रम की अगली कड़ी में नवोदय विद्यालय में उपस्थित विभिन्न राज्यों के शिक्षकों द्वारा अपनी अपनी भाषा का परिचय दिया गया भारतीय भाषा आधारित प्रश्नोारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नीलगिरी सदन के बच्चों के द्वारा प्रथम व द्वितीय उदयगिरि सदन रहा कार्यक्रम की अगली कड़ी में माय सिग्नेचर माय कंपैन में विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों एवं छात्रों छात्र-छात्राओं का अति योगदान रहा कार्यक्रम के संयोजन में शिक्षिका ज्योति जैन एवं नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा मंच संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा रिया दिव्य पर प्रेछा खरे द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक एसके. सुमन द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम की भागीदारी में अमित विश्वास ,मनोज कुमार मिश्रा, रविंद्र राव, शिवानी सिंह ,दरक्षा कुरेशी , विनायक कुमार, ईश्वर राव की भूमिका सराहनीय रही।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply