- संवाददाता –
कोरबा,11 दिसम्बर 2022(घटती-घटना)। कोरबा वन मंडल के पसरखेत रेंज में 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसकी देर शाम कुदमुरा वन परिक्षेत्र की ओर जाने की खबर है। ग्राम पंचायत पसरखेत, मदनपुर, कोल्गढ्ढ एवं धौराभाठा के जंगल में हाथियों की होने की जानकारी के बाद वन अमला हरकत में आया और लगातार हाथियों पर नजर रखी जा रही है। वन कर्मियों हाथियों के नजदीक नहीं जाने की सलाह ग्रामीणों को दे रहे हैं। साथ ही हाथी मित्र दल और वनकर्मियों के मदद से हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखढ्ढ जा रहढ्ढ है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली भी बंद की गई थी जिससे हाथियों को नुकसान न पहुंचे। हालांकि देर रात बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दी गई,लेकिन वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी की जा रही है और ग्रामीणों को देर रात घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी जा रही है। क्षेत्र में हाथियों के होने ग्रामीणों में भय व्याप्त है। फिलहाल वन कर्मियों द्वारा 25 हाथियों के दल द्वारा फसलों या किसी भी तरह के नुकसान किए जाने से किया गया है इनकार।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …