कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे नगर में अलाव
- पृथ्वीलाल केशरी –
रामानुजगंज 11 दिसम्बर 2022 (घटती घटना) इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। 10-12 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री तक आ पहुंचा है। इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर पंचायत ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। जबकि शासन-प्रशासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए थीं।
कूड़ा-करकट जला रहे हैं लोग
नगर पंचायत के द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया गया है। इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं। इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं,जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है। कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं।
क्या अलाव के लिए भी चाहिए कलेक्टर का आदेश
रामानुजगंज नगर पंचायत के सीएमओ एवं परिषद के लोगों को नगर में अलाव जलाने के लिए क्या कलेक्टर के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। नगर के मुख्य चौराहों गरीब बस्तियों अस्पतालों बस स्टैंड प्रतीक्षालय सहित कहीं भी अभी तक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोग ठंडो से ठिठुर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से अपने निजी काम को लेकर आ रहे लोगों को कभी कभार नगर पंचायत क्षेत्र रामानुजगंज में स्थित प्रतीक्षालय में कभी रुकना पड़ जाए तो उनको अपने सहारे ही रात गुजारना पड़ता है यदि इस दरमियान किसी की मौत हो जाए तो इसका जिम्मा क्या नगर पंचायत अपने मथे लेगा या जांच के नाम पर लीपापोती कर देगा। नगर पंचायत की ओछी हरकतों के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि किसी को जान गवाने के बाद ही अलाव का व्यवस्था शायद किया जाएगा।