रायपुर@कांग्रेस-भाजपा को टक्कर देने दमखम के साथ छत्तीसगढ़ में उतरेगी आम आदमी पार्टीःसंजीव झा

Share


रायपुर ,11 दिसम्बर 2022 (ए)। गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने पहले ही कमर कस ली है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ में मजबूत दमदारी का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि पार्टी गुजरात चुनाव की तरह ही प्रदेश में दमखम के साथ चुनाव में उतरेगी।
आप नेता संजीव झा ने बताया टीआरपी से चर्चा के दौरान बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 90 सीटों से चुनाव लड़ेगी। बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ है, इसके बाद से प्रदेश में चुनावी मुकाबले दो तरफा ही रहे हैं। मगर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी के उतरने से यह मुकाबला त्रीकोणिय हो सकता है।
पार्टी ने 90 सीटों को ध्यान में रखते हुए संगठन में विस्तार का काम शुरू कर दिया है। पार्टी की रणनीति इस बात पर आधारित है कि राज्य के लोग कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुके हैं, उन्हें तीसरे विकल्प की तलाश है और आम आदमी पार्टी यह कमी पूरी करेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल का वक्त बचा है। लेकिन आप ने भाजपा और कांग्रेस की तर्ज पर तेजी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। बता दें कि काफी समय से आप के नेता भी बारी-बारी से राज्य का दौरा कर रह जमीनी नब्ज टटोलते रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुकी हैं। इस दौरान बड़े नेताओं ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर क्षेत्रों में रैली व सभाएं की थीं।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply