कोरबा, 10 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। निगम के नेता-प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में परसाभांठा के लोगों ने राखड़ परिवहन से हो रही परेशानी और जर्जर सड़क से उड़ते धूल के विरोध में रोड पर धरने पर बैठ गए थे। इसके 15 दिन पहले प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। कोई पहल नहीं होता देख धरना देकर कंपनी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ठ कराया गया। शनिवार को निगम के नेता-प्रतिपक्ष की मौजूदगी में बालको प्रबंधन व परसाभांठा बस्ती के लोगों के साथ बैठक हुई जिसमें मांगों पर चर्चा हुई। बैठक में सकारात्मक नतीजे सामने आए। हितानंद ने बताया कि प्रबंधन ने जर्जर सड़क का जल्द सुधार कार्य कराने प्रारंभ कराने और उड़ते धूल से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया है। कंपनी के खाली पदों को भरने योग्यतानुसार स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की भी मांग को मान लिया गया है। इसके लिए पखवाड़े भर का समय दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …