कोरबा, 10 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सांसद आदर्श ग्राम कोरकोमा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा नर्सिंग स्टाफ की कमी, सफाई कर्मचारी, चौकीदार एवं विद्युत की लचर अव्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने सी.एम.ओ को ज्ञापन दिया। बता दें कि पूर्व लोकसभा सांसद स्व. डॉ बंशीलाल महतो के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 10 बेड का अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था, किन्तु वर्तमान स्थिति में पूर्ण रूप से बगैर देखरेख के स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था लचर होता जा रहा है जहां पानी, बिजली, स्वच्छता, सुरक्षा की बदहाल अव्यवस्था होने के कारण यहां आने वाले मरीजों व परिजनों को बहुत दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसमें सुधार करने हेतु भाजयुमो कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगों द्वारा सी.एम.ओ को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी कुदमुरा मंडल के महामंत्री राजू गुप्ता , भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल के अध्यक्ष धनंजय चौहान , महामंत्री दिनेश प्रजापति , सुखलाल कंवर , अजीत, धरम, सचिन, अर्जुन, व मंगल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …