अम्बिकापुर,@अस्पताल की बिजली व्यवस्था सुधारने सीएसईबी की टीम ने किया निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर, 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। चार दिन पूर्व एसएनसीयू में चार नवजात बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार व्यवस्थाओं व इलाज की मॉनिटरिंग की जा रही है। मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन देर रात तक अस्पताल में मॉनिटरिंग कर चिकित्सकों की उपलधता व अन्य जानकारी ली जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीएसईबी के इंजीनियर द्वारा अस्पताल परिसर में लगे सभी बिजली के ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह व अस्पताल सलाहकार ने अस्पताल में होने वाली बिजली की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। सीएसईबी के इंजीनियर द्वारा जल्द ही सुधार कार्य और डबल लाइन कनेक्शन देने की बात कही गई है। जिससे अब अस्पताल में बिजली की होने वाली परेशानी से निजात मिल पाएगा। इससे अस्पताल में बिजली के पावर की सप्लाई अच्छे से हो पाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply