अम्बिकापुर@विवेचकों को भौतिक साक्ष्य संकलन की दी गई जानकारी

Share


अम्बिकापुर, 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में रेंज स्तरीय एक दिवसीय भौतिक साक्ष्य संकलन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईजी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। नेशनल आटोमेटेड फिगंर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम एनएएफआईएस द्वारा प्रदाय सॉटवेयर एमईएसए के बारे में विवेचकों को विस्तृत जानकारी दी गई। विवेचकों द्वारा हर प्रकरण में गिरफ्तार अपराधियों का सर्च स्लिप, रिकार्ड स्लिप तैयार करने हेतु प्रशिक्षण देते हुए आरोपियों की फिंगर प्रिंट, फुटप्रिंट, डीएनए सैंपल तथा लड सैंपल को घटनास्थल से संग्रह करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। घटनास्थल से सूक्ष्तम साक्ष्य लेकर स्लिप तैयार कर आनलाईन नेशनल क्राईम रिपोर्ट व्यूरो को भेजने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, अपराध अनुसंधान शाखा (डीसीबी), लोक अभियोजन शाखा के अधिकारी व रेंज स्तर पर आए लगभग 150 विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply