कोरबा, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर माइन में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 22 तक पर्यावरण स्वच्छता जागरूकता, महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके के अंतर्गत कोयला उत्पादन एवं ओवर बर्डन रिमूवल के कार्य में लगे ठेका कंपनी के कामगारो को धूल रहित सुरक्षित उत्पादन करने के लिए प्रतिदिन सेफ्टी टीम के द्वारा जागरूक किया जा रहा है ढ्ढ पानी का व्यापक छिड़काव के साथ सडको का सुधार कार्य भी किया जा रहा है ढ्ढ मानिकपुर के महाप्रबंधक अजय तिवारी ने बताया कि इस मौसम में धूल के कारण विजीविलिटी कम हो जाती है और ठंड के कारण शरीर भी अपेक्षाकृत सुस्त रहता है, इस कारण अधिक सावधानी की आवश्यकता रहती है । सुरक्षा को सर्वपरी मानते हुए कोयले उत्पादन का लक्ष्य पूरा करना है ।
माइन मैनेजर एच के प्रधान ने बताया कि इस विाीय वर्ष में नवम्बर माह तक 38.39 लाख टन का कोल् उत्पादन कर लिया गया है, जबकि लक्ष्य 30.97 लाख टन ही था , 7.42 लाख टन अधिक उत्पादन किया गया है ढ्ढ इस वर्ष 52.50 लाख टन का लक्ष्य है ढ्ढ आगामी चार माह में 14.11 लाख टन शेष है ढ्ढ नवम्बर तक ओबीआर 87.90 लाख क्यूबिक मीटर हुआ है ,जबकि लक्ष्य 74.78 लाख क्यूबिक मीटर का था ढ्ढ इसी तरह 38.54 कोयले का डिस्पैच किया गया द्बइस बार भी पिछले वर्षों की तरह समय से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …