बैकुण्ठपुर@धान खरीदी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी

Share

बैकुण्ठपुर 8 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बैकुन्ठपुर पूर्व जनपत उपध्यक्ष अनिल जयसवाल कांग्रेस परिवार के साथियों के साथ बैकुंठपुर कोरिया के समितियों में अपने सम्मानीय विधायक, सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार धान खरीदी केंद्र बचरा, पौड़ी बैमा एवं बड़े कलुआ, चिरमी, पहुंचकर सभी किसान भाइयों से मुलाकात कर उनसे टोकन कटने की सुविधा बारदाना उपलब्ध होने की सुविधा निर्धारित मात्रा में धान लेने जाने की जानकारी तत्काल भुगतान के बारे में हम लोगों के द्वारा जानकारी ली गई, जिसमें सभी किसान भाइयों ने बताया कि हमें टोकन भी समय से कट रहा बारदाना भी उपलब्ध हो रहा है वजन भी निर्धारित मात्रा में लिया जा रहा है और बैंक के माध्यम से तत्काल भुगतान की सुविधा भी हमें मिल रही है पिछले वर्ष से भी ज्यादा इस वर्ष हम लोगों को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सुविधा प्रदान की गई है जिससे हम सब लोग बहुत खुश हैं और बहुत ही आसानी से अपना धान समिति में लाकर बेच पा रहे हैं इसके लिए हम सब किसान साथी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से हमारे बीच राजीव गांधी पंचायती राज के जिला अध्यक्ष मुख्तार अहमद, पटना सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर दयासल सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर गणेश राजवाड़े, मानिकपुरी पनिका समाज के संभागीय अध्यक्ष रामधन देवांगन ग्रामीणों बन्धु कीसान भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply