सूरजपुर@सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लघंन पर 43

Share


वाहन चालकों के विरूद्व किया एमव्ही एक्ट की कार्यवाही
सूरजपुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 43 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बीते दिन पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 43 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 14 हजार 8 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply