अम्बिकापुर@स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण
लक्ष्य के अनुरूप पूरी

Share

तैयारी के साथ गुणवाापूर्ण अध्यापन के निर्देश

अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से विद्यालय की व्यवस्था एवं शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम के शिक्षकों को जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गये 90 प्लस मिशन के बारे में विस्तार से बात की एवं लक्ष्य के अनुरूप पूरी तैयारी के साथ गुणवाापूर्ण अध्यापन के निर्देश दिए साथ ही विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर नीट एवं जेईई की परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की एवं पूरे विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश प्राचार्य को दिए। विद्यालय परिसर में अंग्रेजी विद्यालय के अनुरूप वातावरण निर्माण के भी निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय के अध्यापन का अवलोकन किया एवं शिक्षक का पूर्ण तैयारी के साथ अध्यापन के निर्देश दिये एवं आज पढ़ाये जा रहे विषय वस्तु के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 11वीं एवं 12वीं का भी अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से विषय से संबंधित कई सवाल पूछे। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं प्रयोगशाला उपकरण की गहनता से जांच की। नियमित रूप से प्रायोगिक कार्य कराये जाने के निर्देश भी दिये। आज के निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पाण्डेय भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply