अंबिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा शहर के मुख्यमार्गों में पैच रिपेयरिंग की गड़बड़ी पर श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष और नगर निगम के लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने कड़ी नाराजगी जताया है। उन्होंने कलेक्टर और एनएच के अधिकारियों से चर्चा कर नए सिरे से मरम्मत कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शहर के बीच से गुजरने वाली देवीगंज, सदर रोड स्कूल रोड़ में पैच रिपेयरिंग का काम राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कराया जा रहा है। देवीगंज रोड़ में चित्र मन्दिर से लेकर पीजी कालेज के बीच रिपेयरिंग का काम बीती रात किया गया।
जो कि 24 घंटे के अंदर सड़क में बिछाई गई डामर और गिट्टी बाहर आ गई। गुणवााविहीन कार्य के शिकायत पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने कलेक्टर और राजमार्ग संभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सड़क सुधारने का निर्देश दिए हैं। एनएच के अधिकारियों ने बताया डामर बिछाने के बाद कुछ स्थानों पर रोलर नहीं चलाने के चलते सड़क खराब हुई है। तत्काल इसका सुधार कराया जाएगा। उन्होंने निर्माण के दौरान में गुणवाा का ख्याल ना रखने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बात कही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …