अम्बिकापुर@ग्राम अजिरमा मे पदस्त पटवारी राजीव श्रीवास को ग्राम अजिरमा हल्का क्रमांक 56 से हटाए जाने हेतु कलेक्टर सरगुजा से किया गया लिखित शिकायत

Share


अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत अजिरमा भगवानपुर खुर्द पहन 56 रा0नि0 मे अजिरमा तहसील अम्बिकापुर जिला सरगुजा में पदस्य पटवारी राजीव श्रीवास के कार्य से समस्त ग्रामवासी तंग परेशान है। कोई भी ग्रामवासी किसी कार्य की लिए जाता है तो वह सबसे पहले मुर्गा एवं शराब का मांग करता है। मांग पूरा नहीं करने पर वह अभद्र व्यवहार करता है। व भूमाफियाओं को अपने साथ लेकर चलता है, तथा उनसे मिल कर जमीन दलाली का काम करता है। अभी हाल में ही उसे सस्पेंड किया गया था परन्तु कई अधिकारियों की मदत से फिर से ग्राम पंचायत अजिरमा में ही पदस्थ कर दिया गया । यह एक सीमांकन का कार्य करने के लिए भी बहुत पैसे की मांग करता है। जिससे समस्त ग्राम वासी अत्यधिक तंग-परेशान है, इसके पूर्व भी ग्रामवासियों के द्वारा दिनांक 20.09.22 को टोकन 2020322002210 जनदर्शन में शिकायत किया गया था। इसके बावजूद उसे ग्राम अजिरमा में ही पदस्य कर दिया गया। ऐसी स्थिति को देखते हुए अजीरमा ग्रामीण वाशियों ने कलेक्टर सरगुजा से प्रस्तुत आवेदन पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए ग्राम अजिरमा भगवानपुर खुर्द पहन 56 में पदस्थ पटवारी राजीव श्रीवास को पटवारी हल्का कमांक 56 से हटाये जाने की माँग किया गया ज्ञापन सौंपने वालो में रविंदर,मोतीलाल सिंह, दिलीप विश्वास, मो.महताब, रासविहारी सहित कई ग्रामवासी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply