सूरजपुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जिला जनदर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना गया । इस दौरान ग्राम मसीरा भैयाथान विकासखंड निवासी दिव्यांग श्री बालेश्वर मोटराइज्ड साइकिल एवं राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग एवं खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। आज कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने श्री बालेश्वर को मोटराइज्ड साइकिल एवं राशन कार्ड प्रदाय किया। जिससे उसके राह में आसान होगी वह आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना कर सकता है उन्होंने कलेक्टर एवं समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसी तरह श्रीमती राजमेत सोनपाकर ग्राम भकुरा विकासखंड ओड़गी एवं श्री केश्वर ग्राम मेसगा विकासखंड प्रतापपुर ने भी कलेक्टर जनदर्शन में श्रवण यंत्र हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर ने श्रवण यंत्र प्रदान किया है। इस दौरान समाज कल्याण के उपसंचालक श्रीमती बी तिर्की उपस्थित थे।
