सूरजपुर@स्वच्छ जल सुरक्षा अभियान कार्य प्रगति पर

Share

सूरजपुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत परसापारा में ‘‘स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान‘‘ के तहत ग्रामवासियों के बीच जागरूकता का कार्य एवं शत-प्रतिशत नल से जल सुचारू रूप से प्रारंभ कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एफ.टी.के. कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम एवं स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन इत्यादि में पानी की गुणवाा की जांच कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल पीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जिले के विकासखण्ड-रामानुजनगर के ग्राम पंचायत परसापारा में लगभग 188 परिवार निवासरत है, जिसमें की स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत शुद्ध जल एवं स्वच्छता से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया, तथा जल बहीनियों, दीदियों को पानी जांच की पुनः प्रशिक्षण दिया गया। जल प्रशिक्षण रिपोर्ट और जल जनित बीमारियों की जानकारी देकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।
साथ ही साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जनित बीमारियों के कुछ पोस्टर आंगनबाड़ी स्कूल एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर जागरूकता का कार्य किया गया। ‘‘स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान‘‘ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत परसापारा विकासखण्ड-रामानुजनगर के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply