बैतूल@छात्राओं को पहनाई जूतों की माला!

Share


बैतूल ,07 दिसंबर 2022 (ए)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आदिवासी कन्या आश्रम में बालिकाओं पर चार सौ रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए जूतों की माला पहनाकर और मुंह में कालिख पोतकर छात्रावास परिसर में घुमाने का मामला सामने आया है। बाद में परिजनों के विरोध पर छात्रावास अधीक्षक ने माफी मांगी। मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा है और जांच के लिए समिति बनाई गई है। यह समाज को शर्मसार करने वाला मामला दामजीपुरा में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है। यहां की छात्रावास अधीक्षक ने छात्राओं पर चार सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर पहले उन्हें जूते की माला पहनाकर पूरे छात्रावास परिसर में घुमाया और उसके बाद छात्राओं के बाल खोलकर, पाऊडर, कालिख, लिपिस्टिक गलत तरीके से लगाकर भूत बनाकर नचाया भी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply