कोरबा , 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।जिले के कटघोरा लाक के छुरीकला नगर पंचायत के समीप ग्राम झाबू नवागांव मे सीएसईबी द्वारा बनाए गए राखड बांध के राखड को ग्राम के आसपास डम्प किये जाने से राखड हवा मे उडकर ग्रामीणों के घरों में घुस रहढ्ढ है, जिससे घरों मे रखें खाने-पीने के समानों मे फैलने लगा है, जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामवासी खासे परेशान हो रहे है । पर्यावरण विभाग भी उड़ रहे राखड़ की रोकथाम में किसी तरह कदम नहीं उठा रहा है ढ्ढ यदि उड़ रहे राखड पर सीएसईबी प्रबंधन या पर्यावरण विभाग द्वारा जल्द रोक नहीं लगायी गयी तो क्षेत्र के ग्राम वासियों द्वारा काम रोको आंदोलन किया जायेगा ।ग्राम पंचायत झाबू नवागांव कला मे सीएसईबी (पश्चिम )द्वारा राखड बांध बनायी गई है ,राखड बांध भर जाने से बांध से राखड निकालने कार्य ठेकेदार बुदेलखंड इंजिनियर्स और शंकर इंजिनियर्स द्वारा किया जा रहा ,जो कि राखड़ निकाल कर ग्राम के आसपास डम्प कर रेंजिग किया जा रहा है। रेंजिग किये गये राखड मे मिट्टी पटिंग नहीं किये जाने से हवा चलने पर राखड उड़कर घरों के अंदर पहुंच रहा है जिससे घरों मे रखें खादय सामाग्री व अन्य समान राखड युक्त हो रहा ढ्ढ वहीं ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर भी पड रहा है। बताया जाता है के नियमानुसार ड़प किये गये सूखा राखड़ उपर मिट्टी से ढकते जाना है, परंतु ठेकेदारों द्वारा मिट्टी से ढ़का नहीं जा रहा है । उड रहे राखड पर रोक लगाने को लेकर सीएसईबी पश्चिम प्रबंधन को क्षेत्र के ग्रामीणों सहित सांसद प्रतिनिधि द्वारा कई बार अवगत कराया गया ,परंतु सीएसईबी प्रबंधन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई । उड रहे राखड़ से हो रहे नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की बात सीएसईबी प्रबंधन द्वारा कहा गया था ,परंतु अभी तक क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी प्रकार की क्षति पूर्ति राशि नहीं दी गई है। सांसद प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सीएसईबी प्रबंधन को स्मरण दिलाते हुए कहाँ है के क्षेत्र के ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति राशि तथा उड रहे राखड पर रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …