लखनपुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सवाना हाइब्रिड धान कंपनी की ओर से 6 दिसंबर दिन मंगलवार को सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम भरतपुर गोरता में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें 20 गांव के लगभग 500 किसानों एवं 15 लखनपुर क्षेत्र के विक्रेताओं ने भाग लिया।जिसमें सवाना हाइब्रिड धान कंपनी से आए हुए मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर देवेन्द्र राणा ने सवा स्मार्ट धान सवा300 एवं नई स्मार्ट तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को दिए।इस किसान सम्मेलन में किसान सुदामा रजवाड़े के खेत से सवा 300 आधा एकड़ एवम् अन्य धान का आधा एकड़ में किसानों की उपस्थिति में कटाई एवम् मिसाई कर उपज दिखाया गया जिसमें सवा 300 का उपज अन्य से 5 मि्ंटल प्रति एकड़ अधिक मिला।इस सम्मेलन में लखनपुर कृषि अधिकारी पोर्ते ,बीडीसी प्रमिला रजवाड़े, ड्ढस्रष् प्रतिनिधि दिनेश रजवाड़े सरपंच श्रीमती सहोद्री उईके, मेसर्स देवी राम अग्रवाल, अभिसेक गुप्ता, कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी नसिम अंसारी, जीव राम साहू,योगेश निमेश, धनुषधारी रजवाड़े एवम् समस्त अधिकारी गण मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …