रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर ,07 दिसंबर 2022 (ए)। जम्मू-कश्मीर में आज (बुधवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सुबह 09:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भद्रवाह, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में इसके झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। वैज्ञानिक लगातार हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि हिमाच भूकंप के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है। यहां पर बड़ा भूकंप आने की संभावना हमेशा बनी हुई है। उनका कहना है कि बड़े भूकंप से डरने के बजाय उसका सामना करने के लिए हमें पुख्ता तैयारियों पर जोर देना चाहिए।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …