Breaking News

मनेंद्रगढ़@अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Share

  • वर्ष 2008 मनेन्द्रगढ़ परिषद द्वारा सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव हुआ था
  • महाराणा प्रताप चौक में स्वतंत्रता सेनानी बिसाहू दास महंत के प्रतिमा लगाये जाने का विरोध हुआ तेज

मनेंद्रगढ़ 07 सम्बर 2022 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल से भेंट कर महाराणा प्रताप चौक को किसी अन्य नाम न करने की अपील की। महासभा के सदस्यों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2008 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मनेंद्रगढ़ की मांग और उनके आवेदन को स्वीकार कर गोपाल शीत गृह के सामने के चौक को मनेन्द्रगढ़ परिषद द्वारा सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप चौक का नामकरण करते हुए उक्त चौराहे पर भारत भूमि के गौरव, राष्ट्रीय धरोहर, क्षत्रिय कुल के शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव आप की ही अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। जिसके अनुक्रम में संपूर्ण क्षत्रिय समाज परिषद के प्रति अपनी विश्वसनीयता के साथ आभार एवं धन्यवाद भी ज्ञापित किया था। नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की परिषद ने क्षत्रिय समाज व सर्व समाज मनेंद्रगढ़ की मंशा के अनुरुप उक्त चौक पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के लिए विधि अनुरूप निविदा का प्रकाशन कर उक्त चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाए जाने के लिए विधिवत भूमि पूजन भी किया गया था, परंतु समय के अंतराल में उक्त कार्य अपनी पूर्णता को आज पर्यन्त तक प्राप्त नहीं कर सका है। इसी बीच कुछ समाचार पत्रों एवं मीडिया रिपोर्टों में महाराणा प्रताप चौक का नाम बदलने की रिपोर्टों से क्षत्रिय समाज व मनेन्द्रगढ़ के सर्व समाज में अचानक भ्रम की स्थिति निर्मित हुई है परंतु आपके द्धारा तत्काल दिए गए वक्तव्य से हम क्षत्रिय समाज के लोग आश्वस्त है कि महाराणा प्रताप चौक का नाम चिर स्थाई रूप से महाराणा प्रताप चौक ही रहेगा जिसके लिए पुनः हम सब समाज के लोग आपके सदैव आभारी रहेगें क्योंकि महाराणा प्रताप जी भारतीय इतिहास में भारत के गौरव, वीरता और त्याग ,पराक्रम और दृढता के लिए अमर हैं और हम सब के आदर्श हैं और उनके नाम से परिषद द्धारा नामांकित चौक सदैव जिले वासियों को अपने जीवन मे दृढ़ इच्छाशक्ति से जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। इस अवसर अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र क्षत्रिय समाज के लोग सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरों एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल से भी मिलकर महाराणा प्रताप चौक में अतिशीघ्र राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा हेतु शासन से राशि उपलध कराए जाने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के संजय सिंह सेंगर, अशोक सिंह, रमन सिंह, आरपी सिंह सेंगर, एस के सिंह, रणविजय सिंह, बीएन सिंह, हरिशंकर सिंह, राम नरेश सिंह, पतिराज सिंह, भरत सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह, शंकर सिंह, पी आरएस परिहार, श्याम किशोर सिंह, संतोष सिंह रेलवे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply