भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को टोकन ध्वज लगा
किया गया सम्मानित
अंबिकापुर, 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं, उनका पुण्य स्मरण करने हेतु एवं उनके सम्मान में बुधवार को पूर्वाह्न 11ः30 बजे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल बी.के. पाण्डेय (से0नि0) अम्बिकापुर द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को टोकन ध्वज लगा कर झण्ड़ा दिवस की शुभकामनाएॅं दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खाण्डे एवं जी. आर. सतरंज रहे। जिला पंचायत सीईओ ने सभी आगन्तुक भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सैनिकों का त्याग व बलिदान सराहनीय है। जिला प्रशासन सदैव आपके सहयोग में तत्पर है, जिला प्रशासन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।