रायपुर @चुनाव खत्म,मगर बवाल जारी,बीजेपी का आरोप

Share


बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, रामविचार नेताम बोले-कांग्रेस को श्राप लगेगा, बिना वर्दी के कर्मचारियों ने बांटी शराब और रुपए
रायपुर 06सम्बर 2022(ए)।
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। बीजेपी के चुनाव सकलन समिति ने दवा किया कि भानुप्रतापपुर का भरोसा भाजपा के साथ है, भाजपा ही जीतेगी और संदेश जाएगा कि कांग्रेस के जाने का समय आ गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने कुछ हैरान करने वाले दावे किए।
रामविचार नेताम ने कहा- चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओछी मानसिकता का उदाहरण दिखा। मैं समझता हूं कि कांग्रेस को आदिवासी समाज माफी नहीं करेगा। इस समाज को गुमराह करने, इस समाज को भ्रमित करने, इसे अपमानित करने के लिए शर्मनाक हथकंडा अपनाया।
गरीब आदिवासी परिवार का बेटा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में आता है तो कांग्रेस उसका चरित्र हनन करने लगी। झारखंड पुलिस को लाकर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। प्रेस वार्ता में अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम और भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे।
रामविचार ने दावा किया कि भानुप्रतापपुर चुनाव के दौरान फॉरेस्ट और पुलिस के कर्मचारियों ने बिना वर्दी के रुपए और शराब इलाकों में बांटा है। कर्मचारी रात के अंधेरे में लोगों के घरों में गए। इसकी शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- वहां हजारों पेटी शराब जब्त की गई, वो कहां से आई, क्योंकि यहां तो सरकारी दुकानें से ही शराब की सप्लाई होती है। हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद को लेकर निर्देश में कहा है कि 165 के बयान में ब्रम्हानंद का नाम नहीं है, एफआईआर में नाम नहीं है। जो विधायक रह चुका है पूरी दुनिया जानती है। उसके बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गलत बातें कहते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply