कोरबा @अवैध रूप से अपने मकान की बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाने वाला आरोपित गिरफ्तार

Share


कोरबा , 0६ दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडि़या द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रेंकी में झूना राम पटेल नामक व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में गांजा विक्रय हेतु गांजे का पेड़ लगाकर रखा है। उक्त मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के झूनाराम पटेल के मकान में रेड कार्यवाही करने पर झूना राम पटेल पिता रंजन पटेल उम्र 55 वर्ष साकिन सलिहा पारा रेंकी चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा के मकान की बाड़ी से मादक पदार्थ गांजा के तीन नग हरे भरे पेड़ जिनकी लम्बाई क्रमषः 13 फीट, 09 फीट व 8.5 फीट है को बरामद कर समक्ष गवाहान जप्त कर कजा पुलिस लिया गया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को आज 12ः30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेषानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी:-झूना राम पटेल पिता रंजन पटेल उम्र 55 वर्ष साकिन सलिहा पारा रेंकी चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा । उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, कमल कैवर्त, प्रवीण राजवाड़े, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply