- जिले के समस्त शासकीय भवनों और कार्यालयों में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र।
- राज्य सरकार के आदेश का हो पालन, जिला प्रवक्ता ने कलेक्टर से की मुलाकात।
मनेंद्रगढ़ 6 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्थानीय वेशभूषा, खानपान, तीज, त्यौहार, संस्कृति एवं परंपरा को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है ताकि ना केवल प्रदेश की संस्कृति को जीवित रखा जा सके बल्कि उसे बढ़ाया भी जा सके। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास को पूरे प्रदेश में स्मरण कराने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालयों के साथ साथ सभी आयोजनों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र अनिवार्य रूप से लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने नवगढि़त जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर पी एस ध्रुव से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपते हुए, जिले के समस्त शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है। जिला प्रवक्ता ने बताता कि 28 जून को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों और कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र अनिवार्य रूप से लगाया जाएं साथ ही सभी शासकीय आयोजनों में भी छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को लगाया जाएं परंतु 6 महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नवगढि़त जिले के अधिकांश शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र नहीं लगाई गई है। जो की राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना करने के साथ ही छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास को प्रदेश के आम जनों में पहुंचने में रोकने जैसा है। जिला प्रवक्ता मिश्रा ने बताया कि मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर सर ने बड़ी गंभीरता से इस मुद्दे को लेते हुए जिले के समस्त विभागों को टी एल मीटिंग में निर्देशित करने की बात कही है, ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष गुरुदेव पांडेय उपस्थित रहें।