हैदराबाद @बाबरी मस्जिद का विध्वंस, अन्याय का प्रतीक :ओवैसी

Share


हैदराबाद ,06 दिसंबर 2022(ए)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख एवं हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद के विध्वंस को ‘अन्याय का प्रतीक बताते हुए कहा कि छह दिसंबर भारतीय लोकतंत्र के लिए हमेशा ‘काला दिन’ रहेगा। ओवैसी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा,बाबरी मस्जिद’ की अपवित्रता और विध्वंस अन्याय का प्रतीक है।
एआईएमआईएम के नेता ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विनाश के लिए जिम्मेदार लोगों को कभी दोषी नहीं ठहराया गया। उन्होंने कहा,हम इसे नहीं भूलेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाली पीढि़यां भी इसे याद रखें। इस बीच, शहर में आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की 30वीं बरसी मनाई जा रही है और कई शैक्षणिक संस्थानों ने ‘काला दिवस’ के रूप में अवकाश घोषित किया है।
पुलिस ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!