अंबिकापुर, 06 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मैनपाट मुख्य मार्ग से जामा स्कूल तक पहुंचने के लिए वन विभाग द्वारा मिट्टी डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा था, किंतु लखनपुर रेंजर की टीम द्वारा कार्य पर रोक लगा दिया गया है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। उक्त सड़क निर्माण को पुन: प्रारंभ कराने की अनुमति प्रदान करने को लेकर मंगलवार को जामा मोहल्ला खजूरढोढी के ग्रामीणों ने जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए कहा कि खजूरढोढी निवासी अमर साय लकडा के कहने पर पूर्व फॉरेस्ट अधिकारी द्वारा सड़क का निर्माण मैनपाट मुख्य मार्ग से जामा स्कूल तक पहुंचने के लिए कराया जा रहा था ताकि स्कूल पहुंचकर बच्चे उचित शिक्षा प्राप्त कर सकें। बच्चों के स्कूल पहुंचने की समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था। सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने में भी समस्या होती है। इतना ही नहीं कई प्रसूता महिलाएं तो रास्ते में ही अपने बच्चों की जान गंवा देती है। उक्त समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क बनाने का आदेश प्रदान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते दौरान अमर साय, विजय बड़ा, हरिलाल, रंजीत, रवि टोप्पो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
