मनेंद्रगढ़@जनकपुर से कोटाडोल मार्ग मे महुआ खोली में राहगीरों को गाड़ी को तोड़फोड़ 10:बजे रात किया जा रहा था

Share


ईस्नु प्रसाद यादव


मनेंद्रगढ़, 05 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एम सी बी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के पुलिस थाना कोटाडोल जनकपुर से कोटोडोल मार्ग में रात्रि लगभग दस बजे खमरौध और बरौता के बीच महुआ खोली में राहगीरों को गाड़ी को तोड़फोड़ किया जा रहा था जिसकी जानकारी कोटाडोल थाना प्रभारी को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची जहां अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर वाहन की तोड़फोड़ की गई जिसकी सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर पता साजी कर रही है रही हैऐसे ही कुछ दिनों पूर्व कोटाडोल थाने के अंतर्गत ठीसकोली बॉर्डर पर लगाए गए अवैध धान की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए लगाए गए बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात नगरसैनिक पर अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट कर फरार हो गए जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जब इस जिले की पुलिस सुरक्षित नहीं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply