- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरती के प्रबंधक पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप
- फर्जी रकबा बनाकर किया था धान खरीदी शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई
- सोनू कश्यप –
प्रतापपुर , 05 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले वाड्रफनगर तहसील के सहकारी समिति बरती के तत्कालीन प्रबंधक के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कलेक्टर को सौंपे शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सहकारी समिति बरती के प्रबंधक के द्वारा समिति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार समिति में धान खरीदी वर्ष 2021-22 में गड़बड़ी सामने आई है
मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत इंजानी के रहने वाले जय कुमार पटेल ने कलेक्टर बलरामपुर को जनदर्शन में एक शिकायत दिया है जिसमें उनके द्वारा समिति प्रबंधक बरती के उपर आरोप लगाते हुए कहा गया है की समिति प्रबंधक द्वारा लगभग 20 किसानों का फर्जी पंजीयन कर इन किसानों के नाम पर अवैध रूप से धान का विक्रय किया गया है जय कुमार पटेल ने कलेक्टर बलरामपुर से कहा है की इन किसानो का टोकन रजिस्टर खरीदी रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, धान आवक गेट रजिस्टर, किसान का ऋण पुस्तिका में एन्ट्री को सूक्ष्म जांच करने से अवैध धान बिक्री का और भी खुलासा हो सकता है
शिकायतकर्ता को मिल चुकी है धमकी
शिकायतकर्ता जय कुमार पटेल ने बताया है कि जब से मैं कलेक्टर शिकायत किया हूं तब से अनजान लोग मेरे घर व फोन मे आकर धमकी दे रहे है जिससे मै भयभीत हु जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि तत्काल इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाए