अंबिकापुर, 05 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई 4 नवजात शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था की ऐसी दुर्दशा शायद ही कहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पीडि़त परिवार के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए छाीसगढ सरकार से मांग करता हूं कि पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान करें। वहीं मुख्यमंत्री से भी मांग करता हूं कि अम्बिकापुर में लगातार हो रहे नवजात शिशुओं की असामयिक मौत पर तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की घोषणा करें।
