अंबिकापुर, 05 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली क्षेत्र के घुटरापारा में चोरों ने सूने मकान का निशाना बनाया है। दो दिन पूर्व मकान मालिक घर बंद कर पत्नी इलाज कराने बाहर गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 20 हजार रुपए नकदी पार कर दिया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अरूण मेहता शहर के घुटरापारा का रहने वाला है। वह दो दिन पूर्व पत्नी का इलाज कराने बाहर गया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था और ताला बंद था। सोमवार की सुबह पति-पत्नी लौटे तो घर का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी का करीब 3 लाख का जेवरात व 20 हजार रुपए नकद पार कर दिया है। अरूण ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। अरूण मेहता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
