चिरमिरी 4 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के छात्र छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने की विधिवत जानकारी दी गई। इस दौरान नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त बृजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चिरमिरी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के संबंध मे बताते हुए, नगर निगम आयुक्त कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मतदान प्रक्रिया में जुड़ना गौरव की बात है, यह प्रत्येक युवा की जिम्मेदारी है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया पूर्ण करे। तहसीलदार चिरमिरी ने छात्र छात्राओं को प्रारुप छ को भरने और आवश्यक दस्तावेजों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि युवाओं को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है, ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना चाहिए। इसके लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाईट का उपयोग भी कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन महाविद्यालय की राष्टि्रय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने किया। कार्यकम में महाविद्यालय के अध्यापकों सहित कई छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
