कोरबा,@रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण पर पहुंची साँसद श्रीमती महंत ने व्यवस्थाओं को देख जताई नाराजगी

Share


कोरबा, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण पर कोरबा साँसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत पहुंची उन्होंने ट्रेनों के लगातार कैंसल व लेट लतीफी को लेकर जताई गहरी नाराजगी । इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देख कहा के कोरबा एक ऊर्जानगरी है और यहीं से रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है,बौजूद इसके रेलवे द्वारा यहाँ के नागरिकों को कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है ढ्ढ उन्होंने कहा के गेवरा से चलने वाली यात्री गाड़ी जोकि 08 महिनो से बंद है उसे पुनः चालू करने के लिए कोसिस करेंगी ढ्ढ संसद ने कहा के कोरबा स्टेशन में हमारे देश का गौरव राष्ट्रीय ध्वज का भी बुरा हाल है,जिसके लिए वे कोरबा स्टेशन मास्टर से बात करेंगी ढ्ढ उन्होंने निरक्षण के दौरान सभी स्टेशन से सम्बंधित पहलू को बारीकी से निरक्षण कर स्टेशन व्यवस्थाओं एवं ट्रैन की लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply