कुसमी,@हिंदु परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन कराना दो लोगो को पड़ा भारी पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share


कुसमी, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीरा पाठ के ड़म्हारटोली ग्राम में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है,दरसल ग्राम के निवासी शिव अगरिया उम्र 50 वर्ष ने थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी फुलकुमारी का तबियत पिछले 15 वर्षो से खराब है ईलाज कराने के बाद भी तबियत ठीक नही हुआ जब इस बात की जानकारी घुटराडीह निवासी अंजुन लकड़ा को हुआ तो बीते दो रविवार से शिव अगरिया के घर अंजुन लकड़ा आने लगा और फिर कहा की सब बीमारी गरीबी ठीक कर दुंगा बस आपलोगो आने वाले रविवार को जब मै आपके घर आऊंगा तब आपलोगो को ईसाई धर्म अपनाना पडेगा यह सोचकर बताइयेगा फिर शिव अगरिया ने दुसरे धर्म का अपनाने से मना किया लेकिन अंजुन लकड़ा नही माना और कलेश्वर के साथ मिलकर आज सुबह करीब 7 बजे रविवार को वह धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से गांव में पहुँचा और साथ मे बाईबिल ढोलक मंजीरा भी लेकर आया फिर परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर जबरजस्ती प्रार्थना करवाने का प्रयास करने लगा तब शिव अगरिया का पुत्र महेंद्र ने गांव के उपसरपंच प्रमोद गुप्ता को फोन से इस बात की जानकारी दे दी तब हिंदु समाज के लोग गांव से लेकर कुसमी शहर तक के लोग पहुँच गये,और जबरजस्ती धर्म परिवर्तन का विरोध लोगो ने किया,जब सामरी पाठ के थाने की पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो उप पुलिस अधीक्षक डी.के. सिंह के निर्देश पर तत्काल गांव में पुलिस पहुँची और सक्रिय होकर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 54/22 छाीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 3,4, कार्यवाही की गई जिसके बाद लोग शांत हुये,बहरहाल गांव में हिंदु समाज के लोगो की जागरुकता की वजह से एक हिंदु परिवार का सदस्य आज अपने पुर्वजो से मानते आ रहे धर्म को खोने से बच गया,


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply