चेन्नई @तमिलनाडु के मंदिरो में मोबाइल फोन हुआ बैन

Share


चेन्नई ,04 दिसंबर 2022 (ए)। मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को आदेश जारी करते हुए मंदिरो में मोबाइल फोन बैन कर दिया हैं। हाई कोर्ट ने कहा हैं की श्रद्धालुओं कि मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाई जाये। मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि मंदिरों में दर्शन करने जाने वाले लोगों को असुविधा से बचाने के लिए फोन डिपॉजिट लॉकर स्थापित किए जाने चाहिए। इसके साथ ही मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का मकसद पूजा स्थलों की पवित्रता को कायम रखना हैं। कोर्ट के मंदिरों में सुरक्षा कर्मियों की भी जल्द से जल्द नियुक्ति करने को कहा हैं ।
तमिलनाडु के सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों को ये आदेश जारी कर दिया गया हैं। मोबाइल फोन से जुड़े नियम राज्य के सभी मंदिरो में लागु किया जायेगा। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने माना कि तिरुचेंदुर मंदिर प्रशासन ने पहले ही कई कदम उठाए हैं ताकि मंदिरों में मोबाइल को प्रतिबंधित किया जा सके। मंदिर प्रशासन ने यह भी अपील की है कि श्रद्धालु तिरुचेंदुर मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आएं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply