नई दिल्ली ,04 दिसंबर 2022(ए)। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्वर पर हाल ही में साइबर हमला हुआ था। अब शहर के एक और बड़े अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल में भी साइबर अटैक हुआ है।
हैकर्स ने सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक किया है। एम्स हैकिंग मामले में चीन पर आरोप लगे थे कि चीन में बैठे हैकर्स ने इसको अंजाम दिया है। लेकिन इस बीच दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया है।
सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर साइबर हमला
हालांकि, सफदरजंग अस्पताल के सर्वर की हैकिंग का अटैक उतना गंभीर नहीं है। संभावना है कि इस साइबर हमले में डेटा लीक नहीं होगा क्योंकि सफदरजंग हॉस्पिटल का अधिकतर काम मैनुअल मोड पर चलता है।
हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ हिस्सा प्रभावित
सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएल शेरवाल ने बताया कि साइबर अटैक उच्च स्तर का नहीं है। हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ भाग ही प्रभावित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हैकर्स ने कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल प्रणाली को प्रभावित किया था। तब सर्वर 1 दिन के लिए डाउन हो गया था।
