अंबिकापुर,@कलेक्शन का दो लाख रुपए चोरी के मामले में बैंक का कर्मचारी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।. भारत फाइनेंस बैंक के कर्मचारी द्वारा कलेक्शन के रुपयों में से 2 लाख रुपए चोरी कर लिया था। बैंक के अधिकारी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी के दो लाख रुपए जत कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारत बैंक के अधिकारी ओमप्रकाश साहू ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कलेक्शन के 4 लाख 65 हजार 565 रुपए रखे हुए थे। उक्त रुपयों को बैंक में जमा करने के लिए निकाला गया तो उसमें से दो लाख रुपए कम थे। बैंक के ही किसी कर्मचारी द्वारा चोरी किए जाने का संदेह जाहिर किया गया था। ओमप्रकाश साहू के रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही राजेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कजे से चोरी के 2 लाख रुपए भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी राजेश साहू पिता गणपत लाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मोईडीह वार्ड नंबर 10 जिला शक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक अलरिक लड़का, सउनि अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जागड़े, अनिल कामरे, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी प्रसाद राजवाड़े अमरेश दास शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply