अंबिकापुर,@गांधी चौक के समीप जायसवाल होटल में चोरी

Share

अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी चौक के समीप जायसवाल होटल में चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार की रात अज्ञात चोर ने होटल के दरवाजे में लगे लॉक को तोड़कर काउंटर से 25 हजार रुपए पार कर दिया है। होटल संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात जायसवाल होटल में एक अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। होटल के दरवाजे में लगे लॉक सहित कांच को तोड़कर अंदर घुसा है और काउंटर में रखे 25 हजार रुपए पार कर दिया है। यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर पास के दुकानों में भी ताकझाक करते सीसीटीवी में कैद हुआ है। होटल संचालक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply