अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरकला में जेसीबी से अवैध कोयले का खनन करते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से जेसीबी व खनन किए गए अवैध कोयला जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक खनिज अधिकारी सरगुजा सनत कुमार साहू ने गांधीनगर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम रनपुरकला में कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से अवैध कोयले का खनन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली टीआई कलीम खान ने टीम के साथ रविवार को मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इस दौरान लुण्ड्रा थाना क्षेत्र निवासी अकबर अंसारी द्वारा जेसीबी से अवैध कोयला खनन किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर कोयला खनन के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की। चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। पुलिस ने आरोपी अकबर अंसारी को गिरफ्तार कर मौके से जेसीबी, एक नग मोबाइल व खनन किए गए अवैध कोयला जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक विजय दुबे, आरक्षक प्रवीण सिंह, अजय मिश्रा, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, रिंकू गुप्ता शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …