Breaking News

अंबिकापुर@इंदिरा आवास का फार्म भरवाने के नाम पर महिला से ठगी करने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार

Share


ठगी के मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। इंदिरा आवास योजना का आवेदन भरवाने के नाम पर एक महिला का दस्तावेज की मांग कर व उसका थम्ब मशीन में अंगूठा लगवाकर इसके खाते से 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। मामला मार्च 2021 की है। इस मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने ठग मामा-भांजा को आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी महिला धिरमेन राजवाड़े ने मार्च 2021 में चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्ति मेरे गांव में आए थे और लोगों का इंदिरा आवास का फार्म भरवा रहे थे। दोनों अरोपियों ने इंदिरा आवास का फार्म भरवाने के नाम पर मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की मांग की और इस दौरान थम्ब मशीन में मेरा अंगूठा लगवाकर 20 हजार रुपए ठगी कर ली गई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने शहर के घुटरापारा निवासी सौरभ सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 26 साल व लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरकालो नावापारा निवासी सौरभ सोनी पिता नदकिशोर सोनी उम्र 22 को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी रिश्ते में मामा-भांजा हैं। पुलिस ने ठग मामा-भांजे को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इनके कजे से नगद 3000 रूपए व घटना में प्रयुक्त थम्ब मशीन एवं 2 नग मोबाइल जत कया है। कार्रवाई में मणिपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उपनिरीक्षक प्रभात सिंह, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, महेश सिंह, विपिन तिवारी, सतीश सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, मकरध्वज सिंह, मोहन भगत, इम्तियाज अली, आशीष चौहान, अनिल शर्मा व महेश सिंह के अलावा साइबर सेल टीम का सहयोग रहा।


Share

Check Also

सूरजपुर,@सूरजपुर के अजब नगर स्कूलों की बदहाल स्थिति पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश,प्रशासन से की सुधार की मांग

Share सूरजपुर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला सूरजपुर विकासखंड सूरजपुर ग्राम अजब नगर स्थित प्राथमिक पाठशाला …

Leave a Reply