बैकुण्ठपुर@प्रभारी के रूप में कोटाडोल मंडल में बैठक आयोजित रेणुका सिंह

Share

बैकुण्ठपुर 3 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोटाडोल जिला एमसीबी मंडल में बीजेपी के मोर आवास मोर अधिकार प्रोग्राम के तहत बैठक आयोजित किया गया रहा जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह को प्रभारी के रूप में जिला के द्वारा दायित्व सौंपा गया है, प्रभारी के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा कोटाडोल मंडल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंडल का गठन कर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया,रेणुका सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की अटल आवास के लिए करोड़ों रुपए भेजे जिसके तहत राज्य सरकार अपना हिस्से की राशि मिला कर गरीबों के लिए पक्का आवास मिल सके पर राज्य सरकार ने गरीबों का अटल आवास का सपना साकार नहीं होने दिया और गरीबों को पक्के मकान से वंचित कर दिया, इस लिए हर कार्यकर्ता पंचायत से लेकर, जनपद, एसडीएम कार्यालय,कलेक्टर कार्यालय और प्रदेश स्तर तक गरीबों का अधिकार मांगेंगे । आज के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के रीति नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर कोटाडोल मंडल में बहुत से लोगों के द्वारा बीजेपी ज्वाइन किया गया ज्वाइन करने वाले नवयुवकों को जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा चंदन टीका लगाकर एवं पूर्व विधायक पावले जी के द्वारा पुष्प कुछ भेंट करके बीजेपी ज्वाइन कराया गया।
आज के कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार, मंडल स्तर बैठक में भरतपुर सोनहत विधान सभा के पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले, मोर आवास मोर अधिकार के सह प्रभारी राम लखन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा प्रवीण सिंह, भाजपा मंडल कोटाडोल एमसीबी अध्यक्ष राजाराम एवं मंडल उपाध्यक्ष और बीजेपी कोटाडोल मंडल के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply