कोरिया/सोनहत@पहले पिता ने किया विरोध क्या अब पुत्र ने दिखाया अपना रंग?

Share


समान्य वर्ग व ब्राम्हणों के विरोधी हैं भूपेश सरकार:रमेश तिवारी

कोरिया/सोनहत 3 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आरक्षण को लेकर चल रहे खिंचातानी के बीच भूपेश सरकार ने एससी एसटी व ओबीसी को आरक्षण मे खुश करने देने वाला विधेयक पारित कर अपना मांसिकता जाहिर कर दिया है कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री साफ साफ राजनीति कर रहे व जिनके पास वोट बैंक है उसे ही हर जगह आगे रखा जाऐ।

आरक्षण के मुद्दे पर युवा  ब्राह्मण सामाज कोरिया के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बयान जारी कर भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है उनका का कहना है की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता लगातार ब्राह्मण समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी व कुठाराघात हमला करते है उनका आगमन जब भी कोरिया जिले में होता है वे हर बार हमारे समाज को अपने निशाने पर रखते है। यह तो ब्राह्मणों को जानकारी नहीं है कि आखिर भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ब्राह्मण समाज से घ्रीणा क्यों करते है लेकिन तत्कालीन समय में भूपेश सरकार द्वारा पारित विधेयक में स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार व भूपेश बघेल सामान्य वर्ग व ब्राह्मणों के पास वोट नहीं है, इसलिए अपने राजनीति बचाने के लिए, ब्राम्हणों व सामान्य वर्ग को साथ लेकर नहीं चलना चाहते, सिर्फ रोटी सेकने के चक्कर में वोट हथियाने के लिए अन्य वर्ग को महत्व दे रहे अगर सरकार की मांसिकता छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग को साथ लेकर चलने की होती तो वे आरक्षण मे सामान्य वर्ग को भी 10 प्रतिशत का लाभ दिलवाते न कि चार प्रतिशत का रमेश ने कहा है कि अगर भूपेश सरकार सामान्य वर्ग व ब्राह्मण समाज को आरक्षण का लाभ देना चाहती है या साथ लेकर चलना चाहती है तो सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण दे नहीं तो सामान्य वर्ग का साथ छोड़ सरकार आरक्षण का प्रतिशत शून्य कर दें। जिला उपाध्यक्ष तिवारी ने आरक्षण मिले सभी वर्गों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है तथा ब्राह्मण समाज व सामान्य वर्ग के आरक्षण के मामले जिलास्तरीय बैठक समाज के वरिष्ठों से विस्तृत रूप से चर्चा कर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply