अम्बिकापुर@27 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग का बढ़ाया मानःश्याम लाल जयसवाल

Share

अम्बिकापुर , 03 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 प्रतिशत आरक्षण देकर पिछड़ा वर्ग के लोगों का मान बढ़ाया है, यह ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा सरकार 15 सालों में कभी पिछड़ा वर्ग के लोगों के बारे में नहीं सोचा और उनकी आवाज हमेशा दबाने का काम किया है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद पिछड़ा वर्ग से हैं उन्होंने इस वर्ग की चिंता करते हुए कैबिनेट में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग के लिए मंजूरी कर मान बढ़ाया है। अब पिछड़ा वर्ग के लोगों इसका लाभ मिलेगा।जायसवाल ने कहा कि पिछड़ों को जागृत करना, सम्मान देना, विकास करना जातिवाद नहीं है। हम कई वर्षों से आरक्षण देने की मांग करते हुए आवाज उठाते आए हैं आज वह मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply