अम्बिकापुर@नौ महीने पूर्व हुई चोरी के मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share


अम्बिकापुर ,03 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। 9 महीने पूर्व मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर चौकी क्षेत्र के मठपारा निवासी सोहन लाल भगत मार्च 2022 में सह परिवार बंगाल गया था। इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञाता चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप, सोने का चेन, अंगूठी, टप्स, चांदी का सिक्का व अन्य सामान पार कर दिया था। सोहन ने वारदात की रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया था। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर सूचना पर पुलिस ने संदेही राहुल पैकरा निवासी सीतापुर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने 9 महीने पूर्व मणिपुर चौकी क्षेत्र में अपने एक अन्य साथी स्व. निखिल साहू के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। घटना को अंजाम देने के बाद निखिल की मौत हो गई है। आरोपी राहुल पैकरा ने पुलिस को बताया कि चोरी की लैपटॉप बलरामपुर जिले के ग्राम डिपाडीह निवासी शिव अगरिया के पास बेचना बताया। पुलिस ने शिव अगरिया के पास से लैपटॉप जत कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी राहुल पैकरा व चोरी का सामान खरीदने के मामले में शिव अगरिया के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मणिपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, महेश ङ्क्षसह, आरक्षक अतुल शमा, मकरध्वज सिंह, मोहन भगत, इम्तियाज अली, आशीष चौहान व अनिल शर्मा के अलावा साइबर सेल का सहयोग रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply