कोरिया@सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यवहारिक ज्ञान जीवन मे अधिक उपयोगी:रोहित झा

Share

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत डीएवी पाण्डवपारा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
घर बैठे मिलेगी महिला व बच्चों की सुरक्षा “अभिव्यक्ति“ एप के जरिए:कविता ठाकुर

बैकुण्ठपुर 2 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विगत दिनों डीएवी पब्लिक स्कूल पाण्डवपारा में जिला कोरिया पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी,  पुलिस सहायता केन्द्र पाण्डवपारा एवं उज्जवला होम महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त सौजन्य से विद्यालयीन छात्र/छात्राआ को सामाजिक अंधविश्वास,कुरीतियॉं एवं उत्पीड़न के विरूद्ध सुरक्षा से  संबंधित अनेक जानकारियॉं प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति कविता ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना शर्मा एवं सुश्री भावना त्रिपाठी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के प्रथम चरण मे मंचासीन अतिथियों का प्राचार्य पंकज भारती एवं मनोज कुमार एवं श्रीमति सुरूपा दास सुश्री स्नेहा मिश्रा के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यालयीन प्राचार्य श्री पंकज भारती ने कोरिया पुलिस की सजगता व डी.ए.वी. संस्था की शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत सेवा को रेखांकित करते हुए स्वागत भाषण दिया। पंकज भारती ने कहा पुलिस विभाग आम जनता को जागरूक  करने के लिए छत्तीसगढ सरकार की थीम गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सामजिक सरोकार के अनेक पहलुओं पर हमर बेटी हमर मान, हमर सियान, निजात एवं समर्थ अभियान आदि के तहत आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रही हैं। श्रीमति कल्पना शर्मा ने घरेलु हिंसा, अनाचार, यौन उत्पीडन, बाल अपराध, एड्स सखी सेन्टर व बच्चों की सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अनेक जानकारी विद्यार्थीयों से साझा की। अभिव्यक्ति एप की विधिवत जानकारी श्री वसीम राजा, श्री मुकेश कुशवाहा एवं श्री रामप्रकाश तिवारी पुलिस सहायता केन्द्र, बैकुंठपुर, पाण्डवपारा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालयीन वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार कटकवार ने एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका स्नेहा मिश्रा ने की, कार्यक्रम का समापन सामुहिक शांति पाठ के साथ श्री वेदप्रकाश आर्य द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कोरिया पुलिस बैकुंठपुर, पुलिस सहायता केंद्र, विद्यालयीन शिक्षक / शिक्षिकाए, छात्र / छात्राएं पत्रकार बंधु अभिभावक गण एवं गणमान्य नागरिकों का विशेंष योगदान रहा।
सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यवहारिक ज्ञान जीवन मे अधिक उपयोगी
मुख्य अभ्यागत रोहित कुमार झा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यवहारिक ज्ञान जीवन मे अधिक उपयोगी है। अनुशासित रहकर ही बच्चे सफलता की उॅंचाइयों को प्राप्त कर सकते है। साइबर क्राइम के अंतर्गत बच्चे ध्यान रखें मोबाइल में अज्ञान लिंक को क्लिक करने से पहले सोचे, लोभ को ना कहें ताकि बच्चे किसी के झॉंसे मे आकर ठगी के शिकार न हो। नाबालिग छात्र/छात्राओं को मोटर साइकिल नहीं चलाने की सख्त हिदायत दी। बच्चों को मोबाइल की बुरी लत लगाने से अच्छा मैदानी खेल खेलनें तथा माता, पिता व गुरूजनों के कुशल मार्गदर्शन मे सुनहरे भविष्य गढने की बात कही। अब घर बैठे अभिव्यक्ति एप के जरिए शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
घरेलू हिंसा के विरूध बच्चो को आत्मनिर्भर रहने की प्रेरणा
अध्यक्षीय उद्वोधन में श्रीमति कविता ठाकुर ने छात्राओं को गुड टच व बेड टच की जानकारी देते हुए आए दिन होने वाले छेडछाड़ घरेलू हिंसा के विरूध बच्चो को आत्मनिर्भर रहने की प्रेरणा दी। अभिव्यक्ति एप के जरिए हम अपने किसी पीडित के लिए ऑंनलाइन शिकायत कर निदान पा सकते है। पुलिस से डरे नहीं पुलिस समाज की सजग प्रहरी है वह मित्र बनकर समाज सेवा में संलग्न होना चाहती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply