कोरिया/एमसीबी@विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से अनुपूरक बजट में क्षेत्र के बड़े बड़े कार्य हुए शामिल

Share

कोरिया एवं एमसीबी जिले में बहेगी विकास की बयार, मुख्यमंत्री की घोषणाएं भी बजट में हुई शामिल
एमसीबी में सयुक्त जिला कार्यलय भवन तो सोनहत रामगढ़ में बनेगा नया अस्पताल, कोटाडोल सड़क का मिलेगा मुवाबजा

कोरिया/एमसीबी 2 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।  सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से छत्तीसगढ़ के 2033-23 के अनुपूरक बजट में कोरिया एवं एम सी बी जिले के बड़े बड़े कार्य शामिल हुए हैं, इनमें सबसे ज्यादा फायदा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को हॉगा, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की वर्षो पुरानी कई मांगो को विधायक गुलाब कमरो ने अथक प्रयास कर बजट में शामिल कराया है इन कार्यो के शामिल होने से ग्रामीण अंचल के लगभग सभी बड़े काम पूरे हो जाएंगे।
एमसीबी जिले में कार्यलयों को मिली स्वीकृति
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी के लिए सँयुक्त जिला कार्यालय भवन को बजट में शामिल किया गया है वही  जिला कृषि कार्यालय, जिला उद्यानकी कार्यालय एवं नवीन जिले के अधिकारी कर्मचारियों के लिए क्वाटर निर्माण कार्य, द्वितीय अनुपूरक 2022-23 में शामिल हुए है, इसके अतिरिक्त जिला कोषालय के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है, विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि दोनों जिलों का विकास अब तीव्र गति से होगा। 
कोटाडोल सड़क का मिलेगा मुवाबजा
विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जनकपुर से कोटाडोल रोड में लोगो का मुआवजा लम्बे समय से लंबित रहा लेकिन अब उन्हें मुवाबजा मिलेगा, द्वितीय अनुपूरक बजट में इसके लिए 344 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। वही बहरसी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य के लिए 121 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, बजट में ग्रामीण अंचलों में मूल भूत सुविधाओ के विस्तार का ख्याल भी रखा गया है।  
सोनहत विकास खण्ड के बड़े बड़े कार्य शामिल
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक माननीय गुलाब कमरो की मांग पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री की घोषणा भी बजट में शामिल की गई है। इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार , किशोरी से कचोहर मार्ग पुल निर्माण 860 लाख,नवाटोला से देवतीदाड मार्ग में पुल निर्माण कार्य  640 लाख,सोनहत विकासखण्ड के रजौली हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी मे उन्नयन,एवं भरतपुर के बहरसी हायर सेकेण्डरी भवन  निर्माण के लिए 121लाख ,रामगढ़ से कोटडोल मार्ग 27 km 46 करोड़ 28 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है वही जनकपूर से कोटडोल मार्ग में लंबित मुआवज़ा 344.51 लाख का  प्रावधान किया गया है। 
सोनहत और रामगढ़ में नवीन अस्पताल भवन
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक माननीय गुलाब कमरो जी के मांग पर  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम रामगढ़ एवं रजौली में सोनहत 50 बेड नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में उन्नयन  की घोषणा की गई थी जिसे बजट में शामिल किया गया है। मिली जानकारी अनुसार  सोनहत के नवीन अस्पताल हेतु 445.30 लाख एवं रामगढ़ नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु 84.36 लाख  का प्रावधान किया गया है। इसी तरह क्षेत्र के कई छोटे बड़े कार्य शामिल किए गए हैं। 


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply