चिरमिरी/मनेंद्रगढ़@जिस पुलिस थाने के सामने से चोरी का अवैध कोयला और कबाड़ लादकर ट्रकें जाती रहीं,ऐसा क्या हुआ कि हुई बड़ी कार्यवाही?

Share

लगातार अवैध कोयले व कबाड़ लदी ट्रकों को बिना जांच ऐसे ही क्यों जाने दिया जाता रहा उठ रहे सवाल?
उच्च अधिकारियों के दबाव में है यह पहली कार्यवाही,अब तक कार्यवाहियों से बचते रहे अवैध कारोबारी
थाना प्रभारी भी कभी नहीं दिखे अवैध कारोबार को रोकने में सजग, जारी रहा लगातार अवैध परिवहन का कारोबार

रवि सिंह –
चिरमिरी/मनेंद्रगढ़ 2 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।
एमसीबी जिले के खड़गवां पुलिस थाना क्षेत्र से तीन ट्रक अवैध कबाड़ पकड़े जाने के मामले में पुलिस थाना खड़गवां की अब तक कि भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है, पुलिस थाना खड़गवां मुख्य मार्ग पर ही स्थित है और इसी मार्ग से अवैध कबाड़ अवैध कोयला लगातार बाहर जा रहा था और खड़गवां पुलिस थाना अनजान था ऐसा मानना कहीं से सही नहीं लग रहा है। खड़गवां पुलिस थाना क्षेत्र से कई ट्रक अवैध कबाड़ और कोयला पहले भी परिवहन कर बाहर ले जाया गया होगा और उसकी जानकारी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नहीं लगी होगी ऐसा मानना भी सही नहीं लगता, आईजी सरगुजा के पॉइंट पर पहली बार कबाड़ लदी तीन ट्रकें पकड़ी गईं और इसके पहले कभी भी कोई कार्यवाही एक भी पुलिस थाना खड़गवां ने नहीं कि इसको लेकर यह सवाल उठता है कि क्या सबकुक तय किया जाकर ही अवैध कारोबार चल रहा था जिसमें वाहनों को नहीं पकड़े जाने का भी समझौता शामिल था और खड़गवां पुलिस थाना मामले में जानकर भी अनजान बना रहता था।
अब जब तीन तीन ट्रक अवैध कबाड़ पुलिस ने जब्त किया है और स्वयं एडिशनल एसपी ने खड़गवां पुलिस थाना क्षेत्र में जब्त किए हैं तो ऐसे में यह भी समझा जा सकता है कि कबाड़ का अवैध कारोबार कितनी सेटिंग के साथ जारी था, जहां खड़गवां थाना क्षेत्र में गाड़ी कभी पकड़ी नहीं जाएगी इस बात को लेकर अवैध कारोबारी निश्चिन्त हुआ करते थे। खड़गवां पुलिस थाना बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है और इसी मार्ग से बड़ी वाहनों का आवागमन होता है, खड़गवां थाना क्षेत्र से बिलासपुर रायपुर जाने हेतु कई सड़कें हैं और सभी सड़कें पुलिस थाना पार करने के बाद ही हैं इसके बावजूद कबाड़ व चोरी के कोयले पर कभी थाना क्षेत्र में कार्यवाही नहीं हुई थी। खैर इसबार भले ही एडिशनल एसपी ने कार्यवाही की है कबाड़ जब्त किया है और अब उम्मीद जगी है कि जरूर ऐसी कार्यवाहियां होती रहेंगी और अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा वरना इससे पहले तो लगातार अवैध कारोबारियों के ही हौसले बुलंद होते आ रहे थे और पुलिस की कार्यप्रणाली भी मिलीभगत वाली ही सामने समझ मे आ रही थी।
यदि पुलिस पहले भी सक्रिय व ईमानदारी होती तो अबतक सैकड़ों ट्रक कबाड़ और कोयला जब्त होते
कबाड़ की तीन ट्रकें खड़गवां पुलिस थाने में जब्त हुई हैं यदि खड़गवां पुलिस पहले भी सक्रियता से ईमानदारी से काम करती अबतक सैकड़ों ट्रक कबाड़ और कोयला जब्त हुआ होता और अवैध कारोबारियों पर लगाम कसी जा चुकी होती,वैसे कबाड़ का व्यवसाय जो चिरमिरी से चलाया जाता है और वहीं के स्थानीय कुछ लोग इस चोरी के पेशे में लगे हुए हैं को इसबात का भी फायदा खड़गवां पुलिस थाने से मिलता है कि खड़गवां पुलिस थाना प्रभारी स्वयं चिरमिरी के निवासी हैं और सभी से उनका बेहतर जान पहचान भी है। अब जान पहचान ही तो कहीं अवैध कारोबारियों को रियायत देने की वजह नहीं यह तो वही जाने लेकिन रियायत दी जाती रही है इसमें शक नहीं यह कहा जा सकता है।
अवैध कारोबारियों को जब चोरी का सामान रायपुर की तरफ पहुंचाना होता है तो खड़गवा थाना से गुजरना पड़ता है
बैकुंठपुर और चिरमिरी के अवैध कारोबारियों को जब अपना चोरी का सामान रायपुर की तरफ पहुंचाना होता है तो उसे खड़गवा थाना होकर गुजरना पड़ता है, बैकुंठपुर और चिरमिरी के दोनों स्थानों के अवैध कारोबारी अन्य रास्तों से यदि जाते हैं तो उन्हें कई थानों में थानेदार की रंगदारी देनी पड़ती है, लेकिन अगर खंडगवा थाने होकर गुजरते हैं तो सीधे कोरबा जिला लग जाता है इस तरह से मात्र एक थाना में सेटिंग बनाकर अपराधी अपना कार्य को अंजाम दे रहे हैं, सवाल यह उठता है कि आखिर आज पुलिस के आला अधिकारियों का जब दबाव आया तो खंडगवा प्रभारी ने कार्रवाई कर दी वरना प्रत्येक गाड़ी से एंट्री लेकर लगातार उनके द्वारा गाड़ी छोड़ा जाता रहा है, बड़ा सवाल यह भी उठता है कि थाने के सामने एक बेरियर लगा हुआ है जो रात्रि 9 बजे के बाद बंद हो जाता है और सुबह तक बंद रहता है कोई भी छोटी बड़ी गाड़ी जब वहां से गुजरती है तो बिना थाना प्रभारी के सहमति के वह गाड़ी नहीं गुजरती आखिर प्रतिदिन चिरमिरी से 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां कोयला लोहा लेकर गुजरती हैं तो क्या खंडगवा के थाना प्रभारी का उस समय नजर नहीं पड़ता या तो फिर कबाड़ी उसे सांठगांठ करके बड़े पैमाने पर उगाही का हिस्सा बने हुए थे।
थाना प्रभारी पिछले कई सालों से इसी जिले में पदस्थ हैं
थाना प्रभारी पिछले कई सालों से इसी जिले में पदस्थ हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वह इसी जिले के चिरमिरी के निवासी भी हैं हवलदार से लेकर सहायक उपनिरीक्षक तक बन गए थाना प्रभारी इसी जिले में कैसे टिके हुए हैं सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी के भी सेटिंग सभी अपराधियों से रही है चिरमिरी मनेंद्रगढ़ खंडगवा बैकुंठपुर आदि सभी थानों में वे रह चुके हैं सूत्रों की माने तो सीधा संबंध कारोबारियों रहा है पुलिस के आला अधिकारी को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से जो वर्षों से एक जिले में थाना प्रभारी जमे हुए हैं उन्हें जिले का बाहर का रास्ता दिखाएं, ताकि शांत और सौम्य वातावरण वाले इस सरगुजा संभाग में शांति कायम रहे, वरना जिस तरह से इन दिनों लूट खसौट और अपराधियों का मनोबल बढ़ा है वह दिन दूर नहीं की या भी बिहार यूपी के तर्ज पर गैंगवार और अवैध उगाही का अड्डा बन जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply